बादशाह की दाढ़ी
बादशाह हातिम अपनी प्रजा की हिफाजत के लिये रात को भेष बदलकर घूमते थे। एक बार बादशाह हातिम को रात में ५ चोर मिले। बादशाह ने उनसे पूँछा - “आप कौन हैं?” चोरो में से एक ने जवाब दिया - “हम चोर हैं ” फिर एक चोर ने बादशाह से पूँछा - “आप कौन हैं” बादशाह ने कहा - “मै भी चोर हूंँ। इस पर चोरों ने बादशाह को अपने गिरोह मै शामिल कर लिया। चोरों ने यह तय किया कि किसी एक को सरदार बनाना चाहिये ! सरदार चुनने के लिये जरूरी था कि अब अपना अपना गुण बयान करें। ताकि जिसका गुण सबसे अच्छा होगा, उसे ही सरदार चुना जायेगा। पहले चोर ने कहा कि मै रस्सी का ऐसा फंदा लगाता हूंँ कि एक बार में ही रस्सी फंस जाती है। दूसरे चोर ने कहा कि मै सेंध लगाना बहुत अच्छी तरह जानता हूंँ। तीसरे चोर ने कहा कि मै सूंघकर बता सकता हूंँ कि माल कहाँ पर दबा हुआ है। चौथे चोर ने कहा कि मै जानवर...